चक्रधर नगर में प्रस्तावित ओवर ब्रिज पर विचार.. एक नजर
रायगढ़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर प्रस्तावित ओवर ब्रिज वाई (Y) आकार की बन रहा है। इसका एक सिरा दुर्गा चौक में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के कार्यालय के पास से ऊपर चढ़ते हुए चक्रधर नगर चौक तक दूसरा सिरा लगभग पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने से चढ़ते हुए चक्रधर नगर चौक तक आएगा फिर यह तीसरे सिरे के रूप में रेलवे लाइन के ऊपर से होते हुए बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के ऊपर से होते हुए माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के लिए बने बहु मंजिला इमारत के बीच मुख्य मार्ग से होते हुए कृषि उद्यान कार्यालय तक नीचे उतर जाएगा ।
यह ओवर ब्रिज वैसे तो आम जनता के लिए बनाया जा रहा है परंतु जनता इसका पूरा उपयोग नहीं कर पाएगी और लोग सर्विस रोड का ही इस्तेमाल किया करेंगे । क्योंकि यदि किसी को बाजार से चक्रधर नगर चौक, बंगलापारा,शासकीय स्कूल,सरला विला,सिन्धी कालोनी,संजय नगर,आना है तो उसे सर्विस रोड का ही इस्तेमाल करना होगा ठीक इसी तरह किसी को बोईरदादर की तरफ से चक्रधर नगर चौक आना है तो उसे सर्विस रोड का ही इस्तेमाल करना होगा। ठीक इसी तरह जिन लोगों को दक्षिण चक्रधर नगर से जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट, पुलिस थाना, आयकर कार्यालय, जीएसटी कार्यालय, नगर निगम के नए ऑडिटोरियम, पंजीरी प्लांट तक आना है तो वह भी सर्विस रोड का ही इस्तेमाल करेंगे दूसरी ओर यदि उन्हें डिग्री कॉलेज होते हुए दो बड़े अस्पताल जेएमजे मॉर्निंग स्टार अथवा मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचना है या फिर आगे लोइंग महापल्ली की ओर जाना है तो भी वह सर्विस रोड का ही इस्तेमाल करेंगे । जो लोग बाजार से ओवरब्रिज का इस्तेमाल करते हुए मेडिकल कॉलेज अथवा इन दो बड़े अस्पताल में जाना होगा तो वह कृषि कार्यालय के पास उतरकर छोटी रोड का इस्तेमाल करते हुए गुलाब गार्डन के पास जाकर या तो दाएं या फिर बाएं अपने गंतव्य की ओर जा पाएंगे इसी तरह जिन लोगों को बाजार से जिला एवं सत्र न्यायालय कलेक्ट्रेट जीएसटी इनकम टैक्स पुलिस थाना तहसील कार्यालय आना है वह कभी भी ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि चक्रपथ का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि वह उन्हें ज्यादा सुविधाजनक होगा बजाय कि वह ओवरब्रिज का इस्तेमाल करके कृषि कार्यालय के पास उतरे और फिर घूम कर सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हुए इन कार्यायलयों तक पहुंचे ।