Latest News
घर तोड़ते हुए हाथी का वीडियो हुआ वायरल , बड़ी मुश्किल से बचे घर के लोग
हाथी द्वारा ग्रामीण के घर तोड़ने का एक वीडियो सोशल मिडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. हांथी ग्रामीण के घर मे रखे चावल, धान निकाल कर खा रहा था. हाथी ने दो दिन पहले भी यहां एक मकान को तोड़ा था. वीडियो में 3 ग्रामीण हाथी को घर से खदेड़ने मे जुटे नजर आते हैं. हांथी के गांव मे आने से ग्रामीणों मे दहशत का महौल ब्याप्त हो गया है उक्त घटना रायगढ़ के जुनवानी गांव की बताई जा रही है.