ग्राम पंचायत लिबरा के कुधरीपारा प्राथमिक शाला में स्कुल के स्टॉफ ने किया न्योता भोज का आयोजन
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img_20240301_134850_6728000946648074049248-1024x768.jpg)
रायगढ़। सरकार द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मध्यान भोजन में एक नई पहल की शुरुआत हेतु आदेश जारी किया गया है जिसका नाम है न्योता भोजन । इस योजना को क्षेत्र में जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। कई स्कूलों से लगातार खबरें आ रही है , जिसमें बच्चों को न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है।
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240301-wa00325650657621237329008-1024x768.jpg)
दरअसल स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन में एक नया अवधारणा जोड़ा गया है जिसका नाम है न्योता भोजन | इस संबंध में राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन नया रायपुर द्वारा सभी कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है , तथा इसका पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है ।
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240301-wa0037521092634379296701-1024x768.jpg)
न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है , कोई भी व्यक्ति, समूह या सामाजिक संगठन विभिन्न त्योहार या अवसरों जैसे वर्षगांठ ,जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं।
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240302-wa00158307038860925061457-1024x473.jpg)
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय (कुधरीपारा) ग्राम लिबरा में शालेय स्टॉफ से प्रधानपाठक कुसुम राठिया, सहायक शिक्षक दिव्या नायक, सीएसी शिव शंकर भगत ने पटेल सर और पूरे शाला प्रबंधन के साथ मिलकर विद्यालयीन बच्चों को न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन कराया | विद्यालय में बच्चों को मटर पनीर, जलेबी, अंगूर, पूड़ी और मीठा पकवान परोसा गया।
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240301-wa00292876191771122458447-1024x768.jpg)
इस अवसर पर अतिथि रहे दयानंद पटनायक ने कहा की शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम के शुरुआत की जो पहल की गई है वह बहुत सराहनीय है| इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच लक्ष्मी सिदार, सचिव छेदीलाल पटेल, नरेश यादव जिंदल तमनार से के.के. शर्मा, जागेश्वर बेहरा, रवि सागर, दयानन्द पटनायक और जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान के साथ ही स्कुल के समस्त स्टॉफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240301-wa00106185843242766535738-912x1024.jpg)