ग्राम पंचायत भगोरा मे नल जल योजना के तहत हितग्राही से ठेकेदार द्वारा अवैध राशी की मांग। हितग्राहीयों मे आक्रोश।
रायगढ़। जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत भगोरा मे केंद्र सरकार के द्वारा संचालित हैं। नल जल योजना में सभी कार्य विभाग की ओर से निशुल्क किया जाता है। उक्त गांव में लगभग 200 हितग्राहियो का वर्क स्ट्रक्चर बन गया है और नल कनेक्शन पाइप लाईन कार्य जारी है जिसमे ठेकेदार द्वारा लम्बा पाइप लगाने पर हितग्राही को 1000 रूपया देना होगा बोला जा रहा है। इस संबंध में भगोरा के हितग्राही राम कुमार यादव ने बताया की नल लगाने के लिऐ खुदाई कार्य कर पाइप लगाने के बाद गड्ढे में मिट्टी डाली गई है और इस काम के लिऐ 1000रूपया मांग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा उक्त लेनदेन की बात किसी को मत बताना कहा जा रहा है। ऐसे में आम गरीब जनता को लाभ कहाँ मिलेगी!! इस कार्य के लिए कोई निगरानी समिति नहीं है वहीं हर गांव मे इस योजना की कार्य आधी अधूरी है। हमीरपुर छेत्र के हितग्राही परेशान हैं। अब वे जाएँ तो जाएँ कहाँ ऐसा हाल है। हितग्राही जानना चाहते हैं की जिला निगरानी समिति, जनपद प्रतिनिधि, सरपंच से एन ओ सी की जरुरत इस कार्य के लिए लगता है या नही! यदि जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो यह योजना भी अधर मे लटक जाएगी।इस संबंध में जब हमने पीएचई विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की ठेकेदार को इस काम में हितग्राहियो से एक पैसा नहीं लेना है नहीं श्रम दान कराना है। उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जाँच कराने की बात भी कही है।