Latest News
गोमती फ्यूल के संचालक खीरू राय पर हुआ जानलेवा हमला
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर घरघोडा से सामने निकल कर आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि गोमती फ्यूल घरघोड़ा के संचालक खीरु राय पर हुआ मध्य रात्रि जान लेवा हमला, हमलावर चोरी की नियत से घुसा पेट्रोल पंप के ऑफिस में ऑफिस से खीरु राय को चाकू मारते हुए ले उड़ा खाली बैग,, हमलावर बाइक से आया था पेट्रोल पंप लूटने खीरु राय हमलावर को चेहरे से जानते एवं पहचानते है पेट्रोल पंप पर अक्सर आता था पेट्रोल डलवाने गोमती फ्यूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आई सामने।
पुलिस बाकी अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी आनन फानन में घरघोडा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो द्वारा मेडिकल कालेज रायगढ़ किया गया रिफर कहीं सुपारी किलिंग का मामला तो नहीं!!