Latest News

गुंडागर्दी के साथ अवैध वसूली करके पुलिस की छवि ख़राब करता प्रधान आरक्षक यादव, सोशल मीडिया में ऑडियो हो रहा वायरल

मुंशी जिसपर लग रहा आरोप

रक्षक पर भक्षक बनने का लग रहा आरोप

शिकायतकर्ता

नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए पुलिस बल नियुक्त है। पुलिस समाज में शांति और व्यवस्था की रखवाली करती है और साथ ही अपराध को रोकने और घटित अपराधों की जांच करती है । पुलिस कानून के रखवालों कि भूमिका निभाती है ताकि हरेक व्यक्ति और स्वयं पुलिस हर कदम पर कानून का पालन करें। पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है। परन्तु पुलिस और जनता के विश्वास को तोडती, और पुलिस के नाम को शर्मसार करते हुए थाना लैलूंगा प्रधान आरक्षक पुलिसकर्मी की कॉल ऑडियो वायरल हुई है जिसमे साफ साफ़ गरीब जनता को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। आपको बता दे कि मामला थाना लैलूंगा प्रधान आरक्षक पुलिसकर्मी के द्वारा रिपोर्टकर्ता को पदीय ,वर्दी का धौंस दिखाकर आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ है!

(नोट – ऑडियो में अभद्र शब्दों की वजह से ऑडियो नहीं डाली जा रही)

छोटू राम बंजारा निवासी ग्राम केशला थाना लैलूंगा द्वारा दी गई जानकारी में कहा जा रहा है की जमीन विवाद के कारण पुलिस थाना लैलूंगा में रिपोर्ट किया जिसे जांच पड़ताल थाना लैलूंगा की ओर से प्रधान आरक्षक संजय यादव द्वारा किया जा रहा है। संजय यादव द्वारा छोटू से 6 किलो घी, ₹12000 नगद एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ हेतु तीन बंपर शराब का मांग किया गया, उक्त पुलिस के अवैध मांग की पूर्ति छोटू द्वारा नहीं कर पाने की दशा में पुलिस थाना लैलूंगा बुलाकर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और कॉल करके धमकाया भी गया है जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग किया गया है और रखा गया है, संजय यादव अपने आप को बिहारी बच्चा हूं बोलकर गाली गलौज के साथ तेरा घी निकाल दूंगा कहकर छोटू बंजारा को धमकी देते हुए गांव के कई आदमियों को मारपीट करने की धमकियाँ दिया है साथ ही यह कहता फिरता है कि मुझे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा ज्यादा होगा तो ट्रांसफर होगा जो कि एसपी करेंगे बोलता है उक्त संबंध में पेन ड्राइव संकलन है। प्रधान आरक्षण संजय यादव द्वारा रामेश्वर के मोबाइल नंबर 88782 94252 से कॉल किया गया था जो की छोटू राम बंजारा का मोबाइल नंबर 83194 04069 रिकॉर्डिंग किया गया उक्त छोटू बंजारा के कथन अनुसार उच्च अधिकारियों द्वारा इसके संबंध में उचित से उचित कानूनी कार्यवाही कर उसकी सेवा समाप्ति करते हुए दंडित करने का आवेदन दिया गया है। उपरोक्त घटना व बातों की पूर्ण जानकारी ग्राम मुडापारा ग्राम पंचायत टटकेला तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ के रामेश्वर गुप्ता तथा कुलदीप का है! इसकी शिकायत की गुहार रायगढ़ SP से करी गई है उनके द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई है, आखिर अब देखना यह है की अपने पुलिसकर्मी के ऊपर उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है!!

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button