Latest News
गमछे से फांसी लगाकर अधेड ने की आत्महत्या
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाहिरकेला के जूनाडीह में युवक ने आज 12 अगस्त दोपहर 3 बजे घर के परछी में चैतू राम ऊर्फ बूटी राम पिता मंगल साय राठिया 55 वर्ष निवासी ने घर में परछी में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।