Latest News

गणतंत्र दिवस के अवसर हुआ भारत माता की भव्य आरती का आयोजन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजारपारा तमनार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया था यह आरती विगत 15 वर्षों से यहां लगातार होते आ रही है इस आरती को शुरू करने में संघ और बुजुर्गों के प्रेरणा से यहां के देश भक्त युवा नितिन नेताम, राहुल पटनायक, पियूष पटनायक, चमन बेहेरा, रोहन पटनायक,बजरंग सबर जैसे युवाओं द्वारा किया गया था जो की आज तक चला आ रहा है यह आरती कोविड के दौरान भी युवाओं द्वारा गाइडलाइन का पालन करके किया गया था। इस वर्ष भी यह आरती की गई सर्वप्रथम शहीदों के नाम दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात पंडित सुधांसु शर्मा द्वारा पूजा, अर्चन, आरती किया गया और देश में संविधान कैसे लागू किया गया इस विषय के बताया गया तत्पश्चात सहयोग विद्या मंदिर के छात्र आयुष सिदार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और मिठाई बांटा गया। इस आरती में झाँकी के रुप में वुड्स वैली स्कूल के छात्र छात्रा लक्ष्मी बाई निहारिका गुप्ता और चाचा नेहरू अनीस गुप्ता द्वारा बना गया था भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे के उद्घोष किए गए। यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के सहयोग विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था खिचढ़ी प्रसाद बंटा इस जगह की आरती की दो विशेषता यह है एक तो यह आरती इस क्षेत्र में तब से हो रही है जब तमनार में कहीं नहीं हो रही थी और इस आरती की भव्यता यहां तमनार के हर मोहल्ले से देश भक्त आते है साथ ही साथ बुजुर्ग,माता बहन, युवाओं की भीड़ देखते ही बनती है इस कार्यक्रम में युवा भक्त हनी गुप्ता, विनायक राणा, किशन निषाद, दिनेश सबर, आयुश राणा,मनन गुप्ता, नैतिक गुप्ता तमनार के नन्हे मुन्ने उभरते सितारों का सहयोग रहा बुजुर्ग,गणमान्य वर्ग, शिक्षक वर्ग ,पत्रकार वर्ग की उपस्थिति गरिमामई रही जिसमें योगेश शर्मा,लिंगराज पटनायक,राजेश पटनायक, प्रफुल्ल पटनायक,विनायक पटनायक, दुरपत बोहिदार,मेहेतर सीदार,सुधीर गुप्ता,रमेश कुंभकार,रामप्रसाद बेहेरा,राजेंद्र डनसेना, बीसीकेसन कुंभकार ,राजकुमार डनसेना, मानस पटनायक,हरेराम सीदार, जयराम सीदार, दुलेंद्र पटेल, ओंकार सीदार,सत्यनारायण कुंभकार, रेशम सीदार, अमित डनसेना, चीकू पड़िहरी, रेशम निषाद, विजय बेहरा का योगदान रहा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button