Latest News
खबर का असर..केनानीबहाल में गुणवत्ताविहीन पानी टंकी निर्माण
तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत भगोरा स्थित आश्रित ग्राम केनानीबहाल में नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण में भ्र्ष्टाचार की खबर मीडिया में चलाई गई थी इस मामले पर त्वरित कार्यवाई और एक बयान पीएचई विभाग के ओर से सामने आया है।
पीएचई विभाग द्वारा टंकी के कालम को तुड़वाकर नए सिरे से पानी टंकी का निर्माण अच्छे किस्म के रेत और सही मापदंड में छड़ का उपयोग कर बनवाया जा रहा है।