क्षेत्र के विख्यात रामचरितमानस कथावाचक गोकुलानंद पटनायक जी के सेवा कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए… श्याम गुप्ता
अति बुजुर्गो को सहारा विगत 20 वर्षो से स्पेशल छड़ी,देने के संस्कार बुजुर्गो का बड़ा सम्मान है…. श्याम गुप्ता
रायगढ़ / नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता ने कहा कि सिर्फ बड़ो के अच्छे संस्कार को आत्मसात करते हुए चलो तो जीवन धन्य हो जाएगा जो जीवन कि बड़ी सीख होगी हमारे लिए जिले के विख्यात रामचरित मानस कथावाचक समाजसेवी आदरणीय गोकुल पटनायक भैया जो विगत 20 वर्ष हो गया बुजुर्गो को स्पेशल छड़ी गिप्ट करना रामचरित मानस, शंख गिप्ट करने के बेहतरीन संस्कार को देखा मन गदगद हो गया छोटी छोटी खुशियाँ बांटकर जो खुशियाँ मिलती है वो साक्षात भगवान को खुश करने जैसे खुशियाँ की होती है यह कथन समाजसेवी श्याम गुप्ता की है जो नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक है अपने संगठन परिवार के साथ मानव कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा कार्य करते रहते है उनके साफ तौर पर मानना है सिर्फ बड़ो के बताये हुए अनुभवी रास्ते पर चलकर बेहतरीन मंजिल की प्राप्ति किया जा सकता है और ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है जब आप दूसरे के सेवा करते है तो भगवान उसके दौगुनी फायदा लौटाता है हमें आदरणीय समाजसेवी गोकुल पटनायक भैया से सीखनी चाहिए वैसे तो उनके सेवा बहुत है जिसमे सहयोग मेडिकल हेल्प धार्मिक सामाजिक कार्यों में है पर उनके सेवा कार्य में बुजुर्गो के सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण है हमें गर्व है कि ऐसे महान व्यक्तित्व के साथ हम जुड़े है जो हमारे पिता तुल्य बड़े भैया जी है हमारा नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन परिवार आपके द्वारा विगत 20 सालों से किये जा रहे सेवा कार्यों को सैल्यूट करता है।