Latest News

कलेक्टर को मिठाई के पैकेट में 2 लाख की घूस देते अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ का चीफ ऑफिसर गिरफ्तार, पैकेट में निकले 500₹ के चार बंडल! कलेक्टर ने विजिलेंस को बुलाकर की कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर हुए नाराज… गुस्से में कार्यवाही

रायपुर: अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ के चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू को संबलपुर विजिलेंस ने रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ओडिशा के बरगढ़ जिले में हुई, जहां गट्टू कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने पहुंचे थे जहां रिश्वत देने के प्रयास में गट्टू को रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार कि गट्टू कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने कलेक्टर आदित्य गुलदस्ता भेंट करते हुए मिठाई का पैकेट सौंपा। कलेक्टर को शक हुआ तो उन्होंने मिठाई के पैकेट को खोलने के


लिए अपने चपरासी को निर्देशित किया, तो पैकेट में 2 लाख रुपये 500 रुपये के चार बंडलों में पाए गए। इस पर कलेक्टर ने तुरंत गट्टू को हिरासत में लेते हुए संबलपुर विजिलेंस को सूचना दी।विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गट्टू को मौके गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संबलपुर विजिलेंस ने लोक सेवक को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप में धारा 8, 9, 10 पीसी एक्ट 1988 और संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज लिया है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button