ओपी भाई जब ट्रेलर इतनी ऐतिहासिक होगी तो पिक्चर को आपने रिलीज के पहले ही सुपरहिट कर दिया…… श्याम गुप्ता

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना ये कहावत बिल्कुल सत्य है भारतीय लोकतंत्र में पर जिनके लक्ष्य विजन उद्देश्य क्लियर हो वो कहाँ रुकने वाला ये कथन भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम गुप्ता ने वर्तमान रायगढ़ विधानसभा के ऊर्जावान युवा विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के तारीफ में कर दी ये बड़ी बात उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से साल भर हुए हैं प्रदेश की सरकार बने और साल भर के अन्दर ही जो विकास कार्यों के प्रदर्शन हो रहे हैं ये किसी मूवी से कम नहीं जो सत्य घटना के आधारित हो जब विकास कार्यों के टेलर इतने जबरदस्त हो तो मूवी तो सुपरहिट हो गई उनके कथनी और करनी में स्पष्ट रूप से देखी जा रही है जो जो उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रख कर जनता से कीमती वोट मांगे थे उसके फायदे जनता को जमीनी स्तर पर दिखना शुरू हो गया जो रायगढ़ जिले के इतिहास में विकास कार्यों की सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल में ही एक साथ रायगढ़ विधानसभा में बड़ी जनता हित के विकास कार्य दिख रहा है जिसके श्रेय भाई ओपी चौधरी जी को जाता है वो अपने बेहतरीन लक्ष्य के साथ रायगढ़ जिले के बेहतर के लिए विकास कार्यों के इतिहास लिख जाए मेरी दिल से शुभकामना है और सैल्यूट है रायगढ़ विधानसभा की जनता को जिनके आशीर्वाद ओपी भाई को मिला और उसके बेहतरीन परिणाम जनता को देखने को मिल रही हैल
