एसडीएम रमेश कुमार मोर द्वारा सीएचसी तमनार का निरीक्षण
डेंगू मलेरिया,बुखार,दस्त के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिए आवश्यक निर्देश
एसडीएम रमेश कुमार मोर द्वारा सीएचसी तमनार का निरीक्षण किया गया
रायगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार व घरघोड़ा का निरीक्षण 3 अगस्त शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा श्री रमेश कुमार मोर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में बिरहोर महिला का हाल-चाल जानकर जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने बात कही गई। उन्होंने अन्य मरीजो के परिजन से बातचीत कर जांच उपचार उपलब्ध दवाईयों के संबंध में जानकारी ली गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ ए के मिंज, अधिकारी कर्मचारी व सभी स्टाफ द्वारा ड्यूटी व रख रखाव, साफ सफाई स्वच्छ्ता हेतु खुश नजर आए। नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ्ता बनाये रखने,मरीजो के बेहतर स्वास्थ्य जांच उपचार करने निर्देशित किया। उन्होंने मरीज व परिजनों से उल्टी-दस्त और डेंगू मलेरिया बुखार से बचे रहने के उपाय भी बताए ।
डॉ एके मिंज बीएमओ ने बताया कि डेंगू लार्वा अमूमन साफ पानी में, घर के छतों में पड़े खाली टायर, गमले, प्लास्टिक कंटेनर आदि में पानी जमा रहने पर पनपता है। टूटे हुए मिट्टी के बर्तन, बोतलें, गमले, फूलदान आदि को बाहर या छतों पर इकट्ठा न होने दें। उपयोग में न होने पर डेजर्ट कूलर में पानी न छोड़ें। फूलों के गमलों के नीचे प्लेटें न रखें। पानी को बिना ढके या ठीक से ढके हुए कंटेनरों और टैंकोंं में न रखें। डेंगू के लक्षण होने पर अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, आंख के पीछे दर्द होना, जी मचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह एवं मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकते उभरना जैसे लक्षण पाये जाते है। इस तरह के लक्षण पाये जाने पर निकटस्थ स्वास्थ्य केन्द्र,गांव के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचित करने आव्हान किया।