एनएचआरसीसीबी ने दी पुलवामा में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय जतिंदर पाल सिंह के दिशा निर्देश पर मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम देश के उन चालीस भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए चौदह फरवरी दो हजार उन्नीस को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हो गए थे। जिससे पूरा देश मर्माहत हुआ था। ईश्वर से शांति प्रार्थना करके कामना की गई कि उन सभी पुण्यात्माओं को अपने पवित्र श्रीचरणों में स्थान दें।इस अवसर पर ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने कहा कि हमें देश की रक्षा,विकास और हितों से पीछे नहीं हटना चाहिए। सैनिकों से यह सबक हम सबको सीखने की आवश्यकता है।तत्पश्चात् मासिक बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। विगत माह में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गई तथा संगठन को मजबूत करने हेतु सदस्यता विस्तार के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि इस माह दिनांक पच्चीस जनवरी को ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रणधीर कुमार के मुख्य आतिथ्य में सक्ती जिला के वासु रिजार्ट में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किए जाने का निर्णय प्रदेश कार्यकारिणी ने लिया है। छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई है। मासिक बैठक में संभाग अध्यक्ष सरस्वती पटनायक, दुरपति चौधरी,चरण सिंह, रेवती चौधरी, सावित्री निषाद,बरतकुंवर निषाद, श्याम लाल निषाद, महेश पटेल, जोगीराम, पंचम सिंह सिदार, भोग सिंह,नानदाई, मालती राठिया, जयशंकर प्रसाद डनसेना, प्रफुल्ल कुमार पटनायक उपस्थित थे।