एक खेत में पेड़ के निचे मिली युवक की लाश ! नही हो पाई शिनाख्त, मौके से जहर का डिब्बा बरामद ! जांच में जुटी तमनार पुलिस…
तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरसलेंगा के पास एक युवक की लाश मिली है। शव दो से तीन दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौत की वजह भी पता नहीं चल पाया है। तमनार पुलिस द्वारा मर्ग कायम करा आगे की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बैगा पारा से गौरबहारी की ओर जाने वाले रास्ते में काली मंदिर के नजदीक खेत में युवक की लाश पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि चरवाहे आज गाय बैल चराने के लिए गए हुए थे, तभी उनकी नजर पेड़ के नीचे पड़ी युवक की लाश पर गई। कुछ समय बाद लाश मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
आत्महत्या की आशंका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर युवक की लाश के किनारे कुछ जहर के डिब्बे मिले है। जिससे युवक द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजवाकर मर्च्युरी में रखवाया गया है।