उपभोक्ता उत्थान संगठन रायगढ़ द्वारा कृषि केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण ।
रायगढ़। उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला रायगढ़ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्य्क्ष डॉ वासु देव यादव ने आज यहां जानकारी दी कि खेती के मौसम को देखते हुए किसानों को सही किट नाशक ,खेती से सम्बंधित दवा व खाद मिले, इस संदर्भ में रायगढ़ जिले के कृषि केंद्रों की व्यवस्था देखने पर मालुम हुआ कि अनेक कृषि केंद्रों में किसानों को दी जाने वाली दवा का न तो कोई लेखा जोखा रखा जा रहा है न ही जीएसटी बिल दी जा रही है और न ही लाइसेंस का रिनुअल है और न ही रेट लिस्ट चस्पा की गई है इस बाबत पूछने पर बताया गया कि हम लोग जीएसटी बिल देने को तैयार हैं किन्तु मूल्य ज्यादा बढ़ जाने के कारण किसान लेने को तैयार नही होते हैं, जब उनसे ये कहा गया कि आप तो साधारण बिल भी नही दे रहे हैं तो उन्होने बताया कि जो मांगते हैं उन्हें दिया जाता है ।
जी एस टी बिल से दवा देने वाले विक्रेताओं ने बताया कि जी एस टी बिल नही देने वालों के यहां ज्यादा बिक्री होती है ,इससे हमारा बिजनेस मार खा जाता है इसके साथ ही कई बीज भंडार के विक्रेता, बिना लाइसेंस के थोक कृषि केंद्र से बिना बिल के दवा ले कर बिना बिल के किसानों को टिका कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं इसके साथ साथ कई किराना दुकान भी इस व्यवसाय को अंजाम दे रहे हैं,संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
दवा की एक्सपायरी डेट देखने की इच्छा जताई तो दुकान पर उपलब्ध सेल्स मेन ने मालिक के न होने का हवाला दे कर हाथ जोड़ दिए,किसी के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र ही आपलोगों को पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा पायेगा अभी वो बाहर गया हुआ है, कुछ दुकानदारों ने तो उपभोक्ता की गाड़ी देख कर उन्होंने अपनी दूकान ही बंद कर दी।
उपभोक्ता टीम में शामिल प्रदेश सचिव श्री शेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री संजय चौहान, जिला संगठन सचिव श्री राम लखन पासवान इत्यादि ने जब इस अनियमितता ले कर माननीय कृषि संचालक रायगढ़ से बात की उन्होंने कहा कि आपलोग अनियमितता करने वाले दुकानों की लिस्ट दें, मैं उन पर त्वरित नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करवाउंगा ।
उपभोक्ता टीम ने प्रतिउत्तर में कहा कि पहली विजिट होने के कारण अभी हमलोग समझाइस दे कर आ गए हैं। दूसरी विजिट में हमारी टीम आपके द्वारा चाही गईं लिस्ट जरूर उपलब्ध करवाएगी । इस संदर्भ में उल्लेखनीय बात यह है कि सरिया क्षेत्र के कुछ कृषि केंद्र दबंगई से इस अनियमितता को अंजाम दे रहे हैं जो कि एक चिंतनिय विषय है।