सड़क हादसे में युवक की मौत, शिवरात्रि मेला देखकर घर लौटते समय हुई घटना

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। रायगढ़ जिले में शिवरात्रि मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट है। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजगांव निवासी रामधन प्रधान ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की कल उसका भाई डोलामणी प्रधान अपने दोस्त पेकू के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG-14 MT-6573 में शिवरात्रि मेला देखने किलकिला गया था। रामधन प्रधान ने बताया की शिवरात्रि मेला देखकर वापस घर आ रहे थे। इस दौरान मोटर सायकल डोलामणी प्रधान चला रहा था ।
बाइक सवार दोनों युवक जब ग्राम बगुडेगा-भेडीमुडा मेन रोड़ चौक के पास पहुंचे ही थे की मोटर सायकल अचानक अनियंत्रित होने से दोनों मोटर सायकल सहित नीचे गिर गये । मोटर सायकल से गिरने से डोलामणी प्रधान के नाक एवं सिर में गहरा चोट लगा,जिसे उपचार के लिए एक निजी वाहन से लैलूंगा अस्पताल लेकर जहाँ मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।