Latest News

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायत तमनार के ग्रामीणों से मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद

जिले में ग्राम स्तर पर 72 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की हुई शुरुआत

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रदेश के ग्रामीणों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास में पंचायतों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए चयनित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। जिसमें रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत तमनार के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से भी सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से योजना के सुचारू क्रियान्वयन, आर्थिक एवं सामाजिक लाभ पर चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने 20 वर्षीय सांसद के कार्यकाल में रायगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की भी शुरुआत की गई, जिसमें सीएससी की सेवाओं के साथ वित्तीय समावेशन सेवाएं भी साथ में चालू की गई। जिसके तहत नगद आहरण, राशि हस्तांतरण, बीमा, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु संकल्प एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तर पर 1460 एवं जिले में ग्राम स्तर पर 72 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में शामिल डिप्टी सीएम एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही ग्रामीण विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के मधुबनी से उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश बेहरा, जनपद पंचायत तमनार अध्यक्ष श्री जागेश सिदार, ग्राम पंचायत सरपंच सुश्री गुलापी सिदार, उप संचालक पंचायत श्री नीलाराम पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तमनार श्री संजय चंद्रा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button