अज्ञात वाहन की ठोकर से हाथ हुआ धड़ से अलग, 1 की ऑन द स्पॉट डेथ, दो इंजर्ड ! पुलिस मौके पर…
रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह लैलूंगा थाना क्षेत्र से फिर दुखद हादसे की खबर सामने आई है। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर मौत हुई है, वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना केनापारा के पास आज सुबह 6:30 बजे हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है, घायलों को डायल 112 की की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक के सिर का कचुंबर निकल आया है, तो वही धड़ से हाथ अलग हो गया है। बताया जा रहा है कि तीनों कोटरीमाल के रहने वाले हैं, जो निजी काम से कहि गए हुए थे। जिनके घर लौटने के समय यह हादसा हुआ है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
मृतक और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, मौके पर एक की मौत हुई है दो घायल है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
राजेश जांगड़े,थाना प्रभारी लैलूंगा