Latest News

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी का रायगढ़ दौरा कार्यक्रम

उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ वासु देव यादव ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी दी कि श्री हरि शंकर शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता उत्थान संगठन की सलाह पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी का दौरा कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त 2024 को रायगढ़ के पथिक होटल में हुआ जिसमे उन्होने रायगढ़ जिले के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक ले कर उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता के विषय पर जिले के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी शासन प्रशासन की मदद से सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाते हुए यह सुनिश्चित करें कि रायगढ़ जिले में ग्रामीणों को राशन वितरण ठीक से हो रहा है या नहीं, झोला छाप डाक्टरों से ग्रामीणों की हो रही असामयिक मौतों पर जनमानस को सचेत करते हुए उन्हें किसी भी दुकान से सामान लेते हुऐ बिल लेने के लिए जागरूक अवश्य करें ताकि कहीं ठगे जाने पर वे अदालती कार्रवाई कर सकें तथा मिष्ठान भंडार पर वे विशेष नजर रखें साथ ही संगठन को विस्तार देने की बात कही ।
जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान जी, जिला सचिव नरसिंह राव जी, संगठन सचिव राम लखन पासवान जी, प्रदेश सचिव शेखर यादव जी और प्रेमलाल चौहान जी, गोस्वामी जी, श्याम लाल जी व वासु देव यादव जी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बहुत जल्द जिले में इसे ले कर एक अभियान छेड़ेंगे जिसका असर आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button