जिंदल ग्रुप का बड़ा फैसला, बदला कंपनी का नाम, अब होगी पहचान ‘JINDAL STEEL लिमिटेड’ के नाम से…

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का नाम अब जिंदल स्टील लिमिटेड रखा गया है। यह बदलाव भारत सरकार के धार्मिक मामलों के मंत्रालय और कंपनी रजिस्ट्रार की मंजूरी के बाद प्रभावी हुआ है। कंपनी का नाम जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रखने का मुख्य कारण यह है कि यह अपने प्रमुख कारोबार, अर्थात् स्टील उत्पादन पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है। भविष्य में, कंपनी एक स्मार्ट स्टील निर्माता के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत करने के लिए तैयार है। नया नाम स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी की पहचान को स्पष्ट रूप से स्थापित करने में सहायक होगा।
जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड का नाम बदलकर जिन्दल स्टील लिमिटेड करने की मुख्य वजह यह है कि कंपनी सिर्फ अपने मुख्य काम, यानी स्टील उत्पादन पर अधिक ध्यान देने और भविष्य में एक मज़बूत स्टील कंपनी के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नए नाम से कंपनी को देश और विदेश, दोनों जगह अपनी पहचान साफ़ तौर पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, कंपनी अपनी पुरानी पहचान और मूल्यों को भी बनाए रखेगी। यह परिवर्तन कंपनी (इनकॉरपोरेशन) नियम-2014 के नियम-29 के अनुसार किया गया है ।
इसकी पुष्टि के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा नए नाम को दर्शाने वाला इनकॉरपोरेशन प्रमाणपत्र जारी किया गया है। इसके पंजीकृत कार्यालय के पते में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पंजीकृत कार्यालय का पता जिन्दल स्टील लिमिटेड, ओ.पी. जिन्दल मार्ग, हिसार – 125005, हरियाणा (भारत) ही रहेगा। जिन्दल स्टील का नाम भले ही बदल गया हो, लेकिन यह पहले की तरह ही एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी रहेगी, जिसके शेयरों की खरीद-बिक्री लोग कर सकेंगे ।