DLSA रायगढ़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में करुणा अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
अमरदीप चौहान/अमरखबर:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में एवं तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/न्यायाधीश श्रीमान अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में तथा DLSA सचिव श्रीमति अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा* में *करुणा अभियान* के तहत वरिष्ठजनों के अधिकार हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में *नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016* के तहत वरिष्ठजनों को कानून`संबंधी जानकारी दी गई व उनके अधिकारों से अवगत कराया । उन्हें बताया गया कि वरिष्ठजनों को भरण पोषण का अधिकार एवं वरिष्ठ नागरिक के भरण-पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी प्रदान की एवं चिकित्सा आदि सुविधा प्राप्त करने का अधिकार हैं । इसके साथ उन्हें यह भी बताया कि आप बुजुर्ग हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है आप बुजुर्गो के आर्शीवाद से बढ़कर कुछ नहीं है।और साथ ही नालसा की स्कीम के बारे में जानकारी दी गई
* स्वास्थ संबंधी जानकारी लिया गया
* करुणा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठजनों का अधिकार
* व्यायम् का लाभ
* मौलिक अधिकार एवम कर्तव्य
* विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
* 15100 टोल फ्री नंबर के बारे में।
आज के जागरूकता अभियान पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान एवं लवकुमार चौहान के द्वारा किया गया।