Latest News

पोषण माह 2025 के समापन अवसर पर ग्राम देवबहाल में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
स्थान: ग्राम देवबहाल, ग्राम पंचायत झारगुड़ा विकासखण्ड रायगढ़

श्रीमती सुषमा खलखो सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति ज़िला पंचायत  रही मुख्य अतिथि।

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पोषण माह 2025 के समापन अवसर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) के तत्वावधान में ग्राम देवबहाल में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, कुपोषण उन्मूलन के प्रति जनभागीदारी सुनिश्चित करना तथा बाल, किशोरी एवं मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं “सुपोषण की ओर कदम” थीम पर आधारित शपथ ग्रहण के साथ किया गया। शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, मितानिन, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट, बीपी, शुगर जांच, संतुलित आहार पर परामर्श, तथा पोषण प्रदर्शनी आयोजित की गई। बच्चों एवं माताओं को पौष्टिक आहार के महत्त्व की जानकारी दी गई तथा स्थानीय उपलब्ध खाद्य पदार्थों से संतुलित भोजन तैयार करने के तरीके बताए गए।

मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खलखो ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सुपोषित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है”, अतः हर परिवार को पोषण के प्रति सजग रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 6 माह पूर्ण किये बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
कार्यक्रम महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।

इस अवसर पर जिला एवं परियोजना स्तर के अधिकारीगण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खलखो ज़िला पंचायत सदस्य तथा श्री राम श्याम डनसेना जनपद उपाध्यक्ष, श्री सोहन चंद्र चौधरी सभापति जनपद रायगढ़,श्री अशोक अग्रवाल जी के विशेष आतिथ्य में  सपन्न हुआ, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एवं समस्त सुपरवाइज़र तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
श्री नंद प्रसाद सरपंच झारगुड़ा का विशेष सहयोग उक्त कार्यक्रम में रहा। ज़िला स्तरीय पोषण माह 20 25 के समापन  कार्यक्रम का सफल आयोजन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) के तत्वावधान में किया गया ।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button