तमनार पुलिस की सटीक घेराबंदी से नशे के सौदागर समेत गिरोह का पर्दाफाश

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 12 अक्टूबर 2025
जिले में नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त प्रमुख सप्लायर करूणाधर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का नेटवर्क और सप्लाई चेन
जानकारी के अनुसार, करूणाधर यादव अपने जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम केनापारा, थाना लैलूंगा, के साथ मिलकर तमनार क्षेत्र में नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई चेन संचालित कर रहा था। करूणाधर स्थानीय युवकों अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता को कोडीन युक्त सिरप और स्पास्मो टेबलेट सप्लाई करता था, जो इसे ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने का काम करते थे।
पहले की कार्रवाई से खुला राज
29 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर तमनार पुलिस ने हिंझर तिराहा के पास दबिश दी थी, जहां मोटरसाइकिल से नशीली दवाएं ले जा रहे ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया को पकड़ा गया था। उनके कब्जे से 25 नग कोरेक्स सिरप (100 ml, कीमत ₹5,375), 8 नग स्पास्मो टेबलेट (कीमत ₹264), एक वीवो मोबाइल (कीमत ₹10,000) और एक मोटरसाइकिल (कीमत ₹90,000) सहित कुल ₹1,05,639 की सामग्री जब्त की गई थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 222/2025, धारा 21(c) NDPS Act के तहत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
मुखबिर तंत्र और पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तारी
पूछताछ में सुशील राठिया ने बताया कि नशीली दवाओं का मुख्य सप्लायर करूणाधर यादव है। इसके बाद तमनार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। मुखबिर तंत्र की मदद से करूणाधर की लोकेशन ग्राम केनापारा में मिली, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में करूणाधर ने स्वीकार किया कि वह मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लेता था। 19 वर्षीय करूणाधर यादव, पिता बीनुधर यादव, निवासी ग्राम केनापारा, को अब न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जीजा के घर से पहले भी बरामद हुई थी नशीली दवाएं
उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को लैलूंगा पुलिस ने करूणाधर के जीजा धनुर्जय यादव के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाएं बरामद की थीं। उस समय धनुर्जय की पत्नी को गिरफ्तार कर NDPS Act के तहत जेल भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है ताकि ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।