जंगली हाथी ने एक आदमी को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत, वन विभाग के टीम पहुंची मौके पर, कार्रवाई जारी

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोरबा जिले के करतला क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। बीती रात बिंजकोट के समीप रामपुर से बेहरचुवां मार्ग पर एक जंगली हाथी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार देर रात लगभग 11:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक पिछले एक वर्ष से अधिक समय से धसकामुड़ा इलाके में भटकता हुआ देखा जाता था। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि रात के समय वह सड़क किनारे सोया हुआ था, तभी जंगल से भटके एक हाथी ने उसे कुचल दिया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई।घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने करतला वन विभाग को दी। खबर मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम रातों-रात मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। विभाग के अधिकारियों ने आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय जंगल या सुनसान क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल घूम रहा है। अनुमान है कि इन्हीं में से किसी हाथी ने यह घटना अंजाम दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही हाथियों का झुंड कई बार गांव की ओर रुख करता है, जिससे लगातार दहशत बनी हुई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों को आबादी वाले इलाकों से खदेड़ने के लिए विशेष उपाय किए जाएँ और रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। वहीं, मृतक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर जंगल से लगे गांवों में मानव-हाथी संघर्ष के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है, जिस पर वन विभाग को अब तत्काल प्रभाव से नियंत्रण के उपाय तेज करने की आवश्यकता है।