हमीरपुर चेकपोस्ट पर बड़ी कामयाबी: आबकारी टीम ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ युवक को दबोचा

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के अंतर्गत हमीरपुर बॉर्डर स्थित आबकारी चेकपोस्ट पर मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब नियमित जांच के दौरान एक युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई चेकपोस्ट पर तैनात आबकारी बल की सतर्कता के चलते संभव हो सकी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच कर रही थी, तभी एक युवक के व्यवहार पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 1 किलो 200 ग्राम बताया गया है।मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने युवक को तत्काल हिरासत में लेकर प्राथमिक पूछताछ की, जिसके बाद उसे आगे की कार्यवाही हेतु रायगढ़ आबकारी कार्यालय भेजा गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी युवक इस मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभा रहा था या केवल परिवहन का कार्य कर रहा था।आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के बाद मामले को न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में विभाग को एक और सफलता के रूप में देखा जा रहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आबकारी टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले की सीमाओं पर इस तरह की सख्त निगरानी से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
समाचार सहयोगी नरेश राठिया की रिपोर्ट