“शिक्षा में समरसता का अलख: पेलमा पंचायत में सरपंच के नेवता भोज ने गाँव में रचा सामाजिक सौहार्द की मिसाल”

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। पेलमा ग्राम पंचायत के शिक्षण संस्थानों में हाल ही सम्पन्न नेवता भोज ने गाँव की सामाजिक और शैक्षिक संस्कृति को एक नई ऊर्जा दी है। इस आयोजन के सूत्रधार रहे सरपंच श्री सुग्रीव राठिया, जिनकी पहल और संवेदनशील नेतृत्व के चलते विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को पारिवारिक वातावरण में सामुदायिक भोज का सुअवसर प्राप्त हुआ। ग्रामीण परिवेश में शिक्षा को स्थानीय सहयोग एवं अपनापन के संवाहक के तौर पर स्थापित करने का यह प्रयोग निश्चित रूप से सराहनीय है।सरपंच श्री राठिया ने न सिर्फ शालाओं के बच्चों और शिक्षकों को आमंत्रित कर उनके साथ भोजन साझा किया, बल्कि ग्राम के सभी नागरिकों को भी सहभागी बनाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। ग्रामस्तरीय आयोजन की विशेषता यह रही कि नेवता भोज के बहाने विद्यार्थियों को नेतृत्व, समावेशिता, और सामूहिकता के शिक्षा-आधारित मूल्य सिखाने का अनुकरणीय प्रयास किया गया।शालेय परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सरपंच महोदय के प्रति गहन आभार व्यक्त किया और उनके इस अभिनव प्रयास को गाँव के लिए प्रेरणादायक बताया।

पेलमा में शिक्षा का यह उत्सव, गाँव की एकजुटता और शैक्षिक प्रगति की मिसाल बनकर क्षेत्र के अन्य पंचायतों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करता है।
समाचार सहयोगी अक्षय नायक की खबर