Latest News
रायगढ़ विकास के इतिहास लिखते विपक्ष के लिए सिर्फ जलन छोड़ेंगे वित्त मंत्री ओपी भाई जी….श्याम गुप्ता

अपने विकास विजन के लंबे लिस्ट में एक भी काम नहीं छोड़ेंगे ये कार्यकाल…. श्याम गुप्ता

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ विधानसभा के इतिहास में जिस प्रकार एक से बढ़कर एक विकास कार्य के काम धरातल पर देखने को मिल रहा है ये तय है प्रदेश के वित्त मंत्री रायगढ़ विधानसभा के युवा ऊर्जावान विधायक ओपी चौधरी जी के ऐतिहासिक विकास की गंगा बहाने को देखते हुए विपक्ष को सिर्फ जलन जलसी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा ये कथन सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता के है उन्होंने साफ तौर पर कहा भाई ओपी सब के दिलों में जगह बना पाएंगे कि नहीं सबको संतुष्ट कर पाएंगे कि नहीं ये तो नहीं बता पाऊंगा पर मैंने उनके लिए जो बात उनके विकास विजन को लेकर कहा था उस पर आज भी कायम हूँ रायगढ़ जिले के इतिहास में विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे l
