तमनार के बाजार पारा तन्मय नवयुवक मंडल दुर्गा पूजा समिति ने बड़े धूमधाम से किया नवरात्रि पर कन्या भोज का आयोजन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार के बाजार पारा में तन्मय नवयुवक मंडल दुर्गा पूजा समिति ने नवरात्रि का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया।इस खास मौके पर सभी माता-बहनें और देवी सज्जनों ने मिलकर नवकन्या भोज का आयोजन किया, जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं को देवी रूप में पूजकर उनका स्वागत किया गया। पूजा पंडाल को खूबसूरती से सजाया गया था और माहौल भक्तिमय गीतों और जयकारों से गूंज रहा था।समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पर्व सिर्फ पूजा का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक भी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने माता रानी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की, उक्त भक्ति कार्यक्रम में रामचरण कुम्भकार, द्रुपत बोहिदार, ओमकार सिदार, अशोक, नेमिश, मनोज, सोम, रमेश, पिंटू, महेत्तर, द्वारका, केशव, गोलू, चमन, लोकेन्द्र सहित कई अन्य लोग तथा माताएँ-बहनें उपस्थित रहीं। सभी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विशेष सहयोगी स्वयम बोहिदार की रिपोर्ट