चंद्रपुर क्षेत्र में हमेशा जनहित सेवा कार्यो में सक्रिय रहने वाले गिरजा शंकर यादव को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने किया सम्मानित

रेन्शी श्याम गुप्ता हिमांशु चौहान ने किया सम्मानित
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम चंद्रपुर। जनहित और समाजसेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी गिरजा शंकर यादव को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शक्ति जिले के चंद्रपुर में आयोजित किया गया, जहां स्थानीय गणमान्यजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता और संगठन के युवा अध्यक्ष व सरपंच संघ के अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने गिरजा शंकर यादव को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गौरी गुप्ता और पीताम्बर निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं भारत सरकार के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर (एनवाईके) बलबीर शर्मा ने उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि गिरजा शंकर यादव जैसे व्यक्तित्व समाज की सच्ची धरोहर हैं। उनकी निष्ठा और सेवा भाव युवा वर्ग को जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।
चंद्रपुर क्षेत्र में यादव लंबे समय से सामाजिक व धार्मिक कार्यों के माध्यम से जनहित की सेवा कर रहे हैं। चाहे सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग करना हो, धर्मस्थलों के आयोजन हों या असहाय वर्ग की मदद की बात, वे हमेशा अग्रिम पंक्ति में देखे जाते हैं। स्थानीय नागरिक भी उन्हें समाज सेवा के प्रति समर्पित और सहज व्यक्तित्व के रूप में जानते हैं।
सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजनों ने कहा कि सेवा और समर्पण का यह सिलसिला समाज के विकास की मजबूत नींव है। ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं में उत्साह तो बढ़ता ही है, वहीं समाज को भी सहयोग व सहअस्तित्व का संदेश मिलता है।