Latest News

वर्तमान सरपंच ने दो पूर्व सरपंचों  के कार्यकाल का RTI लगा कर मांगा पूरा हिसाब किताब

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा:  ग्राम पंचायत कमरगा का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले दो पूर्व सरपंचों के ओहदे में वर्तमान सरपंच के खिलाफ RTI लगाया गया है, इस बात से आहत होकर वर्तमान सरपंच ने भी कदम आगे बढ़ा दिया है, अगर उनके विरोधियों को भ्रष्टाचार की बु आ रही है तो इससे पूर्व कार्यकाल की बु भी आ रही है, दूध पानी अलग होना ही चाहिए। आखिरकार मजबूर हो कर उन्होंने दो पूर्व सरपंचों के खिलाफ RTI लगा कर पूरा हिसाब मांग लिया है।
दरअसल मामला ऐसा है कि वर्तमान सरपंच कुसुम खलखो जो एक महिला है वह अपने बेहतर कार्यशैली के लिए जानी जाती है। पूर्व में उनके कार्यकाल के दौरान गांव को विकाश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम उन्होंने किया, और गांव की दशा, दिशा एवं तस्वीर उन्हीं के वजह से आज बदली नजर आ रही है।
लेकिन इस गांव में अब ऐसे राजनीतिक अराजकता फैली है कि जिसका जिक्र करना जरूरी है।
यह की पंचायत चुनाव हुए छ: माह बीत गए, लेकिन इस गांव में माहौल आज भी गरम है।
गांव के कुछ नामचीन दबंगों के कारण गांव की शांति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, गांव में ईर्ष्या द्वेष एवं जातिगत भेदभाव की राजनीति चरम पर है।
विगत पंचवर्षीय कार्यकाल में कुसुम खलखो ने अपने कार्यकुशलता एवं बेहतर कार्यशैली के दम पर गांव के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी, चाहे वह गांव गली, मुहल्ले की सड़क पानी बिजली की बात हो, या असहाय वृद्धजनों को पेंशन, गरीबों को राशन दिलाने की बात हो। गरीब जनता के दिल जितने में और उनके सुख दुख में आज भी वर्तमान सरपंच हमेशा आगे मिलेंगी।
अभी उनका यह दूसरा कार्यकाल है और जनता के विश्वाश और भरोसे से दूसरी बार जनता ने उन्हें चुनी है।

छबि धूमिल करने रचा जा रहा षडयंत्र:

वर्तमान सरपंच कुसुम खलखो की कार्यशैली से गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं उनके गुर्गे दबंगों ने ईर्ष्या और कपट के भावना से हमेशा से नीच एवं बदनाम करने की कोशिश की है जो किसी से छुपी नहीं है, चूंकि वर्तमान सरपंच एक जनजाति आदिवासी उरांव समाज से आती है, इसी को लेकर जातिगत एवं सामाजिक भेदभाव उन्माद फैला कर उनके छबि को धूमिल करने की मनसा से यह षडयंत्र रचा जा रहा है। गांव में सरेआम यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है।

छबि धूमिल करने तीन माह में लगाए नौ शिकायत:

आपको यह बात बताना लाजमी होगा कि एक महिला जो ईमानदारी और अपने सेवा भावना से अपने गांव को विकासशील बनाने के सपने संजो कर गरीब जनता, बुजुर्ग, महिला युवा, के सेवा में अपने आप को समर्पित कर के गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से तत्परता से कार्य कर रही हैं। लेकिन विगत तीन माह में उनके खिलाफ अब तक नौ शिकायत बदनाम करने के नीयत से किया गया, पी डी एस से लेकर अवैध कर वसूली एवं व्यक्तिगत आरोप सारे जांच में निराधार पाए गए थे।

अब बदनाम करने के लिए अपनाया नया हथकंडा:

बात यहीं नहीं रुकी, अब दो पूर्व सरपंच प्रतिनिधियों के इशारे पर वर्तमान सरपंच को बदनाम करने का नया हथकंडा अब आर टी आई को बनाया है। गांव के कुछ नामचीन ऊंची राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाने वाले दबंगों ने RTI से इनके कार्यकाल में हुए विकाश कार्य का जानकारी मांगी है, और परेशान करने का एक और नया तरीका ढूंढा है, लेकिन आखिर कब तक ये लोग एक महिला सरपंच को बदनाम करेंगे? वर्तमान सरपंच ने भी अब कमर कस ली है बदनाम करने की साजिश का खुलासा अब सबके सामने होगा, यह मामला अब आम जनता के जहन में गूंज रही है, जनताओं ने भी एकजुट होकर इस षडयंत्र का भंडाफोड़ करने का मन बना लिया है।


दो पूर्व सरपंचों के कार्यकाल का काला चिट्ठा अब आएगा सामने:

जिस तरह से गांव में राजनीतिक दांवपेंच चल रही है इससे गांव के बुद्धिजीवी वर्ग एवं आम जनता भी परेशान हो चुकी है, अब वर्तमान सरपंच कुसुम खलखो ने दो पूर्व सरपंचों श्रीमती विमला सिदार पति फुलसिह एवं श्रीमती सुकांती सिदार पति दर्शन सिदार  के कार्यकाल में हुए कार्यों का पूरा हिसाब किताब RTI के माध्यम से मांग लिया है। और इसमें गांव के बुद्धिजीव आम जनता भी इनका साथ देकर यह जानना चाह रही है कि आखिर कार विकाश किसके कार्यकाल में हुआ और भ्रष्टाचार किसके कार्यकाल में हुआ, अब आने वाला समय ही बताएगा सच और झूठ का काला चिट्ठा में राज क्या छुपा है।

क्या है वर्तमान सरपंच का कहना:

वर्तमान सरपंच कुसुम खलखो का कहना है कि उनके गांव में राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति, कुछ दबंग प्रवृति के लोग शासन सत्ता की पहुंच की धौंस दिखाकर मुझे परेशान कर रहे हैं, और नीच गंदे राजनीति के जाल में उलझा कर गांव में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। गांव की जनता इस तरह की गंदी राजनीति को देख रही है और समझ रही है, इसे जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि जनता अब जागरूक हो चुकी है।
                  कुसुम खलखो
                       सरपंच

गांव की आम जनता विकास चाहती है, लेकिन अभी गांव में जिस तरह का षडयंत्र का खेल खेलकर विकास को बाधित करने का काम दबंगों के द्वारा किया जा रहा है उसे गांव की जनता सब देख रही है। ऐसे व्यक्ति को जनता कभी माफ नहीं करेगी, बेवजह वर्तमान सरपंच को बदनाम करने के लिए कभी शिकायत पे शिकायत तो कभी RTI लगाकर परेशान किया जा रहा है। ये सब साजिश है बदनाम करने का।
                                                           

                     बिहारी गुप्ता
                     ग्राम गोटिया

विशेष संवाददाता रोशन यादव की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button