बरपाली में खौफनाक हत्या! खून से लथपथ युवक की लाश मिलने से फैली दहशत‼️

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड तैनात, एक संदिग्ध हिरासत में
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में बुधवार की दोपहर खून से सनी एक युवक की लाश बरामद होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गांव की परछी में खून से सना शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। माहौल इतना खौफनाक था कि वहां मौजूद हर शख्स सहम गया।
मृतक की पहचान बलराम सारथी (उम्र 25–30 वर्ष) निवासी गाला, थाना पत्थलगांव के रूप में हुई है। बलराम का चेहरा पूरी तरह खून से लथपथ था और उस पर गहरे चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जो साफ इशारा कर रहे हैं कि उसकी मौत किसी खौफनाक वारदात का हिस्सा हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, बलराम की शादी बरपाली की ही एक लड़की से प्रेम विवाह के जरिए हुई थी और बीते एक सप्ताह से वह पत्नी और तीन बच्चों सहित ससुराल बरपाली में ही ठहरा हुआ था। मगर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे उसका शव अचानक घर की परछी में पड़ा मिला।
गांव में अचानक फैली इस वारदात की खबर से सनसनी का आलम है। जैसे ही पत्नी, कोटवार और सरपंच ने थाने को सूचना दी, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हत्या की आशंका को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। इस बीच पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग इसे पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग घरेलू विवाद की आशंका भी जताते हैं।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत के असली कारणों से पर्दा उठ पाएगा। मगर अभी तक के हालात साफ बता रहे हैं कि यह मामला एक रहस्यमयी हत्या से कम नहीं।
सहयोगी सिकंदर चौहान के साथ जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान की रिपोर्ट