गोल्डी फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक्स में 50 हजार की चोरी, सीसीटीवी से खुला राज

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा, रायगढ़। स्थानीय गोल्डी फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल शॉप में एक चोर ने ग्राहक बनकर दुकानदार को चकमा देकर करीब 50 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक अमन गुप्ता ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शनिवार को ग्राहकों को सामान दिखाते समय उन्हें कुछ सामान गायब होने का शक हुआ। अगले दिन दुकान में जांच करने पर एक मोबाइल, दो एलसीडी, दो इंडक्शन कुकटॉप और दो पंखे गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि रामायण दास महंत नामक व्यक्ति कुछ दिन पहले दुकान में सामान देखने के बहाने आया था। वह दुकानदार के व्यस्त होने का फायदा उठाकर सामान बाहर रखता और मौका पाकर उसे लेकर चंपत हो जाता।
अमन गुप्ता के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में रामायण दास ने करीब 50 हजार रुपये के सामान की चोरी की। घरघोड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।