भारी जनाक्रोश के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश.. पर्यावरणीय जन सुनवाई स्थगित!!

500 एकड़ में प्रस्तावित चुना पत्थर खदान की जनसुनवाई हुई स्थगित
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़ – खदान की जनसुनवाई 24 सितम्बर को तय किया गया था उसके बाद लगातार ग्रामीण किसानों का विरोध देखने को मिल रहा था खबर निरीक्षण की टीम खुद गांव गांव जाकर ग्रामीण किसानों से बात चीत की ग्राउंड रिपोर्ट किया गया जिसमें जनता पहले ही जन सुनवाई का विरोध पर मुखर हो गया था जिसका हमने प्रमुखता से खबर दिखाया था खबर दिखाने के बाद जनता और जागती गई एकजुट होते गए और 24 तारीख से पहले कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया गया था आपको बता दे मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्रा० लि० ग्राम लालाधुरवा,
जोगनीपाली, कपिस्दा सरसरा एवं धौराभाठा, तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्रस्तावित चूनापत्थर (मुख्य खनिज) क्षमता 3654413.97 टन प्रतिवर्ष रकबा 200.902 हे0 के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति था जिसे अब कलेक्टर ने आदेश जारी कर जन सुनवाई स्थगित कर दिया गया है। 500 एकड़ की खेतिहर भूमि है बहुत ही चिंता का विषय है अब देखना होगा शासन प्रशासन किसानों के हित में फैसला लेती है।