रेत खाली कर वापस आ रही ट्रेक्टर सड़क किनारे सराई पेड़ से टकराई . ड्राइवर कि हुई मौत

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 15 सितम्बर की रात लगभग 8 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में टेरम निवासी 24 वर्षीय दीपक राठिया की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह कंचनपुर घाट से रेत खाली कर ट्रैक्टर वापस लेकर लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक दीपक राठिया ट्रैक्टर मालिक दया बेहरा के वाहन को चला रहा था। रास्ते में कोटरीमाल के हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सराई पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक दीपक राठिया, पिता राम बगस राठिया, टेरम का निवासी था। जिस ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ वह भी टेरम निवासी रेत कारोबारी दया बेहरा का बताया जा रहा है।
मृत युवक के ड्राइविंग लाइसेंस और रेत के बिल्टी/रॉयल्टी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है!
फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद मौत के कारणों और मालिक की जिम्मेदारी का खुलासा होगा।