अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थानीय युवाओं से मिली सूचना पर.. लैलूंगा में पशु क्रूरता के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 15 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के मडियाकछार जंगल में पशुओं के साथ क्रूरता करने और उन्हें अवैध रूप से उड़ीसा के बूचड़खाने ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। तमनार थाने के सब-इंस्पेक्टर नरसिंह नाथ यादव को 14 सितंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थानीय युवाओं से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को भूखा-प्यासा रखकर, मारपीट करते हुए पैदल उड़ीसा ले जा रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर तमनार पुलिस की टीम मडियाकछार जंगल पहुंची। वहां दो लोग मवेशियों को हांकते दिखे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया, लेकिन दूसरे को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सकीर्तन यादव (42 वर्ष, निवासी सिहारधार, लैलूंगा) है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी लीलाधर यादव के साथ मवेशियों को तमनार क्षेत्र से खरीदकर बूचड़खाने ले जा रहा था।
पुलिस ने मौके से 6 मवेशी (2 बैल, 2 गाय, 2 बछिया) बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 45,000 रुपये है। सकीर्तन यादव के पास मवेशियों के खरीद-बिक्री या स्वामित्व का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत मामला दर्ज किया।
चूंकि घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की थी, इसलिए तमनार पुलिस ने (शून्य FIR) दर्ज कर मामला लैलूंगा थाने को सौंप दिया। लैलूंगा थाने ने इसे अपराध क्रमांक 246/2025 के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सकीर्तन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दूसरे आरोपी लीलाधर यादव की तलाश जारी है।
पुलिस ने गवाहों (दीपक पटेल और बाज बहादुर भगत) की मौजूदगी में बरामदगी और अन्य कार्रवाई पूरी की। यह कार्रवाई पशुओं के साथ क्रूरता रोकने और अवैध पशु तस्करी पर नकेल कसने के लिए की गई।