Latest News
चक्रधरनगर रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। चक्रधर नगर चौक समपार रेलवे फाटक के पास रविवार रात करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही जान गंवा बैठा। मृतक की पहचान बबलू यादव (30 वर्ष), कयाघाट निवासी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी ऐसा बताया जा रहा है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार अंधेरे की वजह से हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोग रेलवे फाटक पर अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पर आक्रोशित हैं और इसे दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।