कुएं में गिरने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरम में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। बताया जाता है कि सुबह करीब 7:30 बजे गांव के ही 23 वर्षीय युवक रामकुमार उरांव पिता मोहन उरांव अपने घर से निकला था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गांव के बाहर बने कुएं में गिर पड़ा। कुएं में गिरते ही युवक डूबने लगा और कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं।
सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह का समय होने से आसपास लोग खेतों और कामकाज के लिए निकल रहे थे। तभी कुएं के पास से गुजरते हुए कुछ लोगों ने पानी में गिरने की आवाज सुनी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो रामकुमार कुएं में डूब चुका था। परिवार और ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर गहरा कुआं और ज्यादा पानी होने के कारण सफल नहीं हो पाए।
गांव में छाया मातम
घटना की खबर पूरे गांव में फैलते ही मातम का माहौल बन गया। मृतक रामकुमार परिवार में बेहद मेहनती और हंसमुख स्वभाव का युवक माना जाता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं और घर का माहौल गमगीन है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिस कुएं में युवक गिरा, उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
पुलिस की अपील
घरघोड़ा पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे खुले कुओं और खतरनाक जगहों के आसपास सावधानी बरतें और बच्चों व युवाओं को वहां जाने से रोकें, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना न हो।
भीम आर्मी ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी ब्लॉक उपाध्यक्ष संपत कुर्रे मृतक के घर पहुँचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है, ताकि दुख की इस घड़ी में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।