घरघोड़ा में स्वच्छता की नई पहल: फीकल स्लज मैनेजमेंट से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा, 02 सितंबर 2025: स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े गुमड़ा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। कलेक्टर एवं मिशन संचालक मयंक चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन और जनपद पंचायत घरघोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र में पहली बार फीकल स्लज मैनेजमेंट (एफएसएम) की शुरुआत की गई है। यह पहल न केवल स्वच्छता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य में भी व्यापक सुधार लाएगी।
बड़े गुमड़ा में स्थापित इस आधुनिक संयंत्र ने क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। टॉयलेट टैंकों और गड्ढों में जमा मानव मल, गंदगी और कीचड़ के सुरक्षित निपटान की चुनौती अब इतिहास बनने जा रही है। पहले, गलियों की सफाई तक ही स्वच्छता अभियान सीमित रहता था, लेकिन टॉयलेट टैंकों में जमा गंदगी वर्षों तक सड़ती रहती थी। इससे भूजल दूषित होता था, दुर्गंध फैलती थी और मच्छरों के साथ-साथ कई बीमारियों का खतरा मंडराता रहता था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ने जागरूकता अभियान के साथ-साथ वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित इस संयंत्र की स्थापना की है।
इस संयंत्र की खासियत यह है कि यह केवल मल के निपटान तक सीमित नहीं है। आधुनिक मशीनों के जरिए मल को निकाला जाता है और उसे ट्रैक्टर व टैंकर के माध्यम से ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया से न केवल गलियों में फैलने वाली दुर्गंध का खात्मा होगा, बल्कि पानी और मिट्टी की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस महत्वपूर्ण कार्य में स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक प्रभारी लता भगत, ग्राम पंचायत बड़े गुमड़ा के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और पंचायत पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। उनकी मेहनत और समर्पण ने इस परियोजना को धरातल पर उतारा है।
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के उस सपने को साकार करती है, जिसमें स्वच्छता केवल नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। घरघोड़ा के इस प्रयास से न केवल बड़े गुमड़ा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के नए मानक स्थापित होंगे। यह कदम निश्चित रूप से अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।