रायगढ़ में सड़क हादसा: सड़क में ट्रेलर की वजह से बाइक और कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल, कार और बाइक क्षतिग्रस्त

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम : रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे वाहन चालन की समस्या को उजागर किया है। 31 अगस्त 2025 की शाम करीब 5:30 बजे ग्राम आमाघाट तालाब के पास मुख्य सड़क पर एक ट्रेलर (क्रमांक CG 13 AR 6210) की वजह से एक कार (क्रमांक CG 13 AH 3436) और मोटरसाइकिल (एचएफ डिलक्स, क्रमांक CG 13 AL 2748) सवार बलराम सिदार की दुर्घटना हो गई। कार और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
विस्तार
रायगढ़ जिले के आमाघाट इलाके में एक बार फिर सड़क हादसे ने दहशत फैला दी है। यहां मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले दूसरे ट्रेलर से टक्कर मारी, फिर संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रही एक कार और बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में कुल 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 31 अगस्त 2025 की शाम करीब 5:30 बजे आमाघाट तालाब के पास मुख्य सड़क पर हुई। झरना गांव निवासी एक मजदूर ने तमनार थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनका बेटा बलराम सिदार उन्हें दांदरी आमाघाट से लेने के लिए मोटरसाइकिल (एचएफ डिलक्स, नंबर CG 13 AL 2748) पर झरना से आ रहा था। तभी पूंजीपथरा की ओर से आ रही ट्रेलर (नंबर CG 13 AR 6210) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक कार (नंबर CG 13 AH 3436) को टक्कर मारी, जिससे कार सड़क से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रेलर ने बलराम की बाइक को भी जोरदार ठोकर मार दी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बलराम को बाएं हाथ, दाहिने पैर के पंजे, घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल बलराम को इलाज के लिए रायगढ़ के आरएल अस्पताल रिफर किया गया। मजदूर पिता ने बताया कि वे दांदरी आमाघाट में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। हादसे की जानकारी मिलने पर वे अगले दिन 01 सितंबर 2025 को थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है, “प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।” थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह हादसा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और लापरवाही भरे ड्राइविंग के मामलों की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने और चालक की पहचान के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।