Latest News
कुंजेमुरा में 2 सितबंर, मंगलवार को देवेश शर्मा का भजन संध्या, आमा पान के पतरी में झुमेंगे लोग

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सार्वजनिक गणेश पूजन समारोह के अवसर में तमनार ब्लाक के कुंजेमुरा गांव में 2 सितंबर दिन मंगलवार को रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जस गीत सम्राट देवेश शर्मा शिरकत करेंगे देवेश शर्मा के प्रसिद्ध गाना मोर पथरा के देवता, नदिया में रोए दाई लईका, नाचे जो बब्बर शेर जैसे जस गीत, लाइव देखने का मौका मिलेगा देवेश कुंजेमुरा ग्राम वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में जस गीत प्रेमियों को आमंत्रित किया है, जिससे जस गीत और भजन प्रेमी कार्यक्रम का आनंद उठा सकें, भजन संध्या का कार्यक्रम कुंंजेमुरा गांव के प्राथमिक शाला स्कूल, पंचायत भवन परिसर में होगा…
