Latest News

स्टेट लेवल के डेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऋषभ सिंह(रोशन) ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किए

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। सरगुजा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित 21वीं सब जूनियर , जूनियर,सीनियर,एवं 8 वीं कैडेट क्योरूगी,पुमसे स्टेट  ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दिनांक 22.08.25 से 24 अगस्त तक गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में संपन्न हुआ। सभी विजेताओं को  रायगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा दिनांक 26.08.25 को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम पटेल सोलंकी( MIC सदस्य शिक्षा,आवास, पर्यावरण, नगर निगम रायगढ़ ) एवं विजय दुबे संरक्षक ताइक्वांडो एवं ट्रांसपोर्टर  के कर कमलों से सभी खिलाड़ियों को  स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर उज्ज्वल  भविष्य की शुभकामना दिए। इस प्रतियोगिता में ऋषभ सिंह ठाकुर(रोशन)ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरे रायगढ़ जिले का ही नहीं बल्कि अपने घरघोड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया।अपनी मेहनत और लगन तथा इसके कोच ऋषि सिंह (नेशनल कोच एवं  इंटरनेशनल मेडलिस्ट) सहायक हृषिता सिंह की कड़ी प्रशिक्षण का नतीजा है। जीत का श्रेय ऋषभ ने अपने कोच तथा अपने पूरे परिवार को दिए जिसने प्रशिक्षण के लिए रायगढ़ जाने की अनुमति दिए, उसकी दीदी रोशनी सिंह में बीच बीच में खेल के संबंध में मोटिवेट करती रही ।दूसरी तरफ रायगढ़ में उसकी बड़ी मम्मी एवं उसकी दीदी प्रियल श्रीजल का प्रशिक्षण स्थल लाने के जाने में विशेष सहयोग रह। ऋषभ का परिचय वो नवागढ़ ग्राम के दीपक सिंह ठाकुर के पुत्र है जो वर्तमान में गोहडीडीपा घरघोड़ा में रहते है, वो पी एम श्री आत्मानंद हायर सेकेंडरी इंगलिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा में कक्षा 7 वीं  में अध्ययनरत है। सीमित संसाधन में  तथा कम समय पर इतना अच्छा मुकाम हासिल करने पर पूरे ठाकुर परिवार, सुरेन्द्र चौधरी अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा,उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी एवं पार्षदगण, प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ पी एम श्री आत्मानंद हायर सेकेंडरी इंगलिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा तथा पूरे क्षेत्रवासियों ने जीत  की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button