नशे में एक युवक तलवार लहराकर मारने की धमकी देता रहा, गिरफ्तार.. (देखें वीडियो)
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले में एक युवक शराब के नशे में तलवार लेकर घूमता नजर आया। वह आते-जाते लोगों तलवार दिखाकर डरा रहा था। जिसका वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर कोतरा रोड थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कल शाम साढ़े 7 बजे कोतरा रोड पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर तालाब के पास एक युवक अपने हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान युवक तलवार लहराते हुए लोगों को डराते हुए मारने की धमकी दे रहा था। इससे आने-जाने वाले लोग डरे हुए थे।
ऐसे में कोतरा रोड थाना के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा। तब पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रितेश सारथी (22 साल) अटल आवास का रहने वाला बताया।
http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/