पिकनिक मनाने रॉक गार्डन गए युवक की पानी में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बोतल्दा रॉक गार्डन पहुंचे युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रायगढ़ जिले में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बोतल्दा रॉक गार्डन पहुंचे युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सचिन कुमार साह 20 साल, निवासी बिहार, जो पिछले कुछ समय से जूटमिल इलाके में अपने जीजा के यहां रहकर किसी निजी संस्था में काम करते आ रहा था। शुक्रवार की सुबह सचिन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रायगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बोतल्दा रॉक गार्डन पहुंचा था। बताया जा रहा है कि दोस्तों के साथ नहाते समय सचिन का अचानक पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव मिला। जिसके बाद शव बाहर निकालकर उसके दोस्तों ने पूरी घटना की जानकारी खरसिया थाने में दी। झरने में डूबकर युवक की मौत की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए सचिन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
परसदा में नहाने पर लग चुका है विराम
विदित रहे कि रायगढ़ पुलिस ने तीन दिन पहले ही केराझर-परसदा वाटरफाल में पहाड के उपर और पेड़ में चढ़कर लापरवाही पूर्वक कूदने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल यहां चेतावनी का बोर्ड लगाकर झरने में नहाने पर प्रतिबंद लगवाया था। साथ ही साथ लगातार पुलिस यहां पेट्रोलिंग कर रही है।
http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/