Latest News

ओपनकास्ट खदानों में सुरक्षित ब्लास्टिंग अभ्यास पर तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार -जिंदल पावर लिमिटेड  तमनार के द्वारा केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआइएमएफआर ) धनबाद के सहयोग से तथा महानिदेशक खान सुरक्षा (डीजीएमएस) रायगढ़ पश्चिम क्षेत्र .नागपुर के मार्गदर्शन में खुले खदानों में सुरक्षित ब्लास्टिंग अभ्यास विषय पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन जिप्ट में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग  से जुड़े सुरक्षा  मानकों नवीनतम तकनीक और व्यावसायिक अनुभवों का आदान.प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.बी. सटियार उप महानिदेशक (डीजीएमएस)  रायगढ़ क्षेत्र की गरिमामयी उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चिर्रा श्रीनिवास उप निदेशक रायगढ़ क्षेत्र ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मुरारी पी रॉय प्रमुख वैज्ञानिक एवं परियोजना समन्वयक (सीआइएमएफआर ) ने तकनीकी सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन जिंदल पावर लिमिटेड की असिस्टेन्ट मैनेजर अन्वेशा सिंह द्वारा किया गया जिसमें श्री ओम प्रकाश अध्यक्ष व सीईओ माइनिंग बिजनेस जेपीएल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों का स्वागत किया और ओपनकास्ट ब्लास्टिंग से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र रायगढ़ क्षेत्र के उप निदेशक श्री चिर्रा श्रीनिवास जी ने किया जिनके गहन ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव ने सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से सुरक्षा, वैधानिक अनुपालन और ब्लास्टिंग कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला । तकनीकी व्याख्यान श्री बी़.बी. सटियार,उप महानिदेशक (डीजीएमएस) रायगढ़ क्षेत्र ने दिया जिन्होंने अपनेे बहुमूल्य विचार साझा किया जिससे कार्यशाला में अत्यधिक मूल्य जुट गया और वास्तव में सभी प्रतिभागियों को प्रेरणा मिली। तकनीकी सत्र का प्रदर्शन श्री मुरारी प्रसाद रॉय जी की प्रमुख वैज्ञानिक एवं परियोजना समन्वयक (सीआइएमएफआर )  ने किया जिन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला को जीवंत उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया और उनके सत्र न केवल जानकारीपूर्ण थे. बल्कि विचारोत्तेजक भी थे, जिनमें आधुनिक ब्लास्टिंग तकनीक की चुनौतियों और समाधानो पर प्रकाश डाला गया। हम उनकी उपस्थिति और व्यावहारिक योगदान के लिए तहे दिल से देते हैं तथा दिल से आभारी हैं।

सत्र में ओपनकास्ट कोल माइन में ब्लास्टिंग को सुरक्षित बनाने के विभिन्न विषयों की विस्तार से समझाया गया जिसमें ब्लास्टिंग के सुरक्षित मापदण्ड ब्लास्टिंग से संबंधित वैधानिक विनियम ब्लास्टिंग कार्मिकों का प्रशिक्षण. विस्फोटकों की गुणवत्ता तथा ओपनकास्ट कोयला खदानों में विस्फोटक परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक मजबूत सामूहिक प्रतिबöता इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

सत्र के अंत में श्री विजय जैन सहायक उपाध्यक्ष जी.पी. 4/1 कोयला खदान प्रमुख ने सभी चर्चा प्रमुख बिंदओं पर प्रकाश डालते हुए, सत्र का समापन  किया और श्री गोविंद कुमार उपाध्यक्ष्. जी.पी  4/2/3 कोयला खदान प्रमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापन गया ,जिसमें उन्होने श्रोताओं को आज की चर्चा से सीख लेने और अधिक कुशल खनन उद्योग की दिशा में मिलकर प्रयास करने की सलाह दी।

कार्यशाला में क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से जिंदल पावर, लिमिटेड जिंदल स्टील लिमिटेड, एनटीपीसी. एसईएमएल. स्पेशल प्लांट. सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स. अंबुजा सीमेंट. अडानी सीमेंट. अडानी एंटरप्राइजेज, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड सोलर,इंडस्ट्रीज वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, बीआके मिनरल रिसोर्सेज ,तथा पीपटेल सी. जैसे विभिन्न खनन कंपनियॉ शामिल हुए। इन कंपनियों के अनुभवी ब्लास्टिग अधिकारियो शॉट फायररों , प्रबंधकों एवं प्रशिक्षुओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बनाया इस अवसर पर क्षेत्रीय खदानों से आए ब्लास्टिग आफिसर शॉट फायरर एजेंट्स मैनेजर तथा प्रशिक्षु अधिकारों ने अपने अनुभव साझा किए और तकनाकी विषयों पर सक्रिय भागीदारी निभाई जिदल पावर लिमिटेड द्वारा आयोजित यह कार्यशाला सुरक्षा,तकनीकी उन्नयन और खनन कार्यो में दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी ।

http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button