बिजली करंट से निरीक्षक की मौत

तार हाथ से चिपका और निकलती रही चिंगारी
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम सुर में निरीक्षक राम साय पैंकरा की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है,जब वे अपने पुराने मकान में सीपेज की मरम्मत हेतु जरूरी सामान ढूंढने गए थे। पुराने घर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान उनका हाथ वहां लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। काफी देर तक नजर न आने पर उनकी पत्नी जब उन्हें खोजते हुए पुराने घर पहुंची, तो देखा कि तार उनके हाथ से चिपका हुआ है और उसमें से चिंगारी निकल रही है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उनकी पत्नी ने झाड़ू से तार को अलग किया,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही निरीक्षक राम साय पैंकरा की मृत्यु हो गई थी। निरीक्षक राम साय जशपुर जिले के थाना नारायणपुर में प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। घटना की सूचना पर थाना सीतापुर में मर्ग कायम किया गया है।