देवगढ़ में डीजे पर नाचते समय विवाद, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

पढ़ें पूरी खबर..
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम अंबिकापुर,24 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ धाम शिव मंदिर के सामने डीजे पर नाचते समय मंगलवार को मामूली धक्का-मुक्की के बाद बड़ा विवाद हो गया। नशे में धुत चार-पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर के सामने धार्मिक आयोजन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था, जिसमें कई युवक नाच रहे थे। इसी बीच डांस के दौरान कुछ युवकों के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। नशे में चूर युवकों ने एक युवक को पकडकर लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीडि़त युवक को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।