“कापू तहसील कार्यालय का उद्घाटन: नए भवन में उद्घाटन के दिन ही सीलन की समस्या, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल”

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 6 जुलाई को शाम ओपी चौधरी ने तहसील कार्यालय कापू का उद्घाटन किया है जिसमें उनके साथ सांसद और सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी बता दें की 2024 से इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ हैं और अब इसका उद्घाटन किया गया है जिसमें प्रदेश के वित्त मंत्री उद्घाटन करने पहुंचे थे। वही यह निर्माण कार्य चीख चीख कर भ्रष्टाचार की गवाही दें रहा था। जितने लोगों ने भी पूरे कमरे देखे जिसमें एसडीएम,तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य कमरों को देखा उन्हें सव्ही कमरों में सीपेज़ (सीलन) की समस्या नज़र आई। वही अगर ओपी चौधरी द्वारा सभी कमरों का भ्रमण किया जाता तब उन्हें भी साफ सीलन की समस्या नज़र आती और वो इस प्रकार के कार्य के लिए कई अधिकारीयों को डांट फटकार जरूर लगाते।

किस किस कमरे में हैं सिपेज़
कार्य की गुड़वात्ता आप इसी से लगा सकतें हैं कि पूरे भवन में जितने भी मुख्य कमरे हैं लगभग सबमे ऐसे समस्या दिखाई पद रही एसडीएम का कमरा, तहसीलदार का कमरा यहां तक कि नायब तहसीलदार का कमरा में भी दीवार से पानी नमी साफ दिखाई पद रही हैं जिससे यह सवाल खड़ा होता हैं कि ज़ब उद्घाटन वाले दिन ही भवन का यह हाल है तब आने वाले समय में क्या होगा और भवन की उम्र कितनी लम्बी रहेंगी।
क्या कहतें हैं अधिकारी
ज़ब उद्घाटन के बाद भवन के कमरे में मौजूद धरमजयगढ़ के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग एसड़ीओ, इंजीनियर व अन्य अधिकारीयों से मौखिक सवाल पुछा गया पीडब्लूड़ी इंजीनियर मैडम ने बताया की भवन नया हैं इसीलिए ऐसा हो रहा है कुछ दिन में यह सब नहीं होगा। वही ज़ब उन्हें हमारे द्वारा कहा गया की हमने भी तो घर बनवाया है हमारे साथ तो ऐसा नही हुआ तब भी उनका यही जवाब था।