Latest News

लैलूंगा ग्राम पंचायत बिरसिंगा में फर्जी आहरण और अधूरे निर्माण कार्यों पर बवाल, ग्रामीणों ने की शिकायत



सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा/ग्राम पंचायत बिरसिंगा में विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं और फर्जी आहरण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने सुशासन त्यौहार के अवसर पर लिखित शिकायत देकर पूर्व सरपंच के कार्यकाल (वर्ष 2023-24 एवं 2024-25) में हुए फर्जी आहरण और अधूरे निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में ग्रामीणों ने निम्नलिखित बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया है:

1 कवर पारा में चबूतरा निर्माण का फर्जी आहरण – कार्य स्थल पर कोई निर्माण नहीं हुआ, फिर भी राशि आहरित की गई।

2 आनंद घर के पास बोर खनन – वास्तविक में बोर नहीं हुआ, बावजूद इसके भुगतान किया गया।

3 शिव कुमार तालाब के पास पचरी निर्माण – स्थल पर कोई निर्माण कार्य नहीं दिखता, फिर भी फर्जी आहरण हुआ।

4 मेहत राम भगत के तालाब में पचरी निर्माण – कार्य अधूरा या पूर्ण रूप से अनुपस्थित, फिर भी भुगतान।

5 सार्वजनिक शौचालय निर्माण – निर्माण कार्य अधूरा, फिर भी सम्पूर्ण राशि की निकासी।

6 गली-नाली सफाई के नाम पर राशि आहरण – बिना कोई सफाई कार्य किए भुगतान किया गया।

7 पंचायत भवन के सामने छज्जायुक्त चबूतरा एवं बंगला पारा में सामुदायिक भवन – दोनों ही निर्माण कार्य अधूरे हैं, लेकिन भुगतान पूर्ण कर लिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला है और पंचायत में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

ग्रामीणों की मांग: विकास एवं पंचायत विभाग इस मामले की तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके और ग्राम में पारदर्शिता कायम हो सके।

ग्रामीणों की यह शिकायत अब चर्चा का विषय बन चुकी है, और सभी निगाहें प्रशासन की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं।

लैलूंगा विकासखंड की अन्य पंचायतों में भी स्थिति कमोबेश एक जैसी बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायतों में पारदर्शिता का अभाव और भ्रष्टाचार विकास कार्यों में बाधा बन रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई और पंचायतों के कार्यों की गहन जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और सुशासन सुनिश्चित हो।

विशेष संवाददाता रोशन यादव की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button