Latest News

हमीरपुर में पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की टक्कर से बिजली का खंभा टूटा, ग्रामीणों ने रोका जाम, बिजली विभाग के रवैये पर सवाल


सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम हमीरपुर (तमनार), 30 मई 2025: तमनार के हमीरपुर में 28 मई 2025 की रात करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेलर (क्रमांक CG 13 AW 3257) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार-फेज वाला नंगा तार सहित दो खंभे टूट गए, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हादसे के समय मौके पर आशीष मिश्रा, नरेश राठिया और चौक के कई दुकानदार मौजूद थे, जो बाल-बाल बचे।

घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर के सरपंच औरrobot:0⁊ और युवा टीम ने तत्काल ट्रांसफार्मर से बिजली बंद कर आगे की दुर्घटना को रोका। ग्रामीणों ने ट्रेलर को रोककर सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया, जिससे रात 8 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक टपरिया से बंजारी मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे आम जनता, बाइक और चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

29 मई की सुबह ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टर को सूचित किया। बीजीएमएस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समाधान की प्रक्रिया शुरू की। बिजली विभाग के कर्मचारी डिग्री लाल प्रधान को मरम्मत के लिए 15,000 रुपये और रातभर सेवा देने वाली युवा टीम को 5,000 रुपये दिए गए। हालांकि, एक खंभा पूरी तरह टूट गया और दूसरा क्षतिग्रस्त है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारी डिग्री लाल प्रधान के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि डिग्री लाल ने धमकी भरे लहजे में कहा, “पेपरबाजी (शिकायत) करोगे तो खंभा 15 दिन तक भी नहीं लगेगा, लाइट के लिए परेशान रहोगे।” साथ ही, उन्होंने ट्रांसपोर्टर से 15,000 रुपये लेने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के लाइनमैन होने के नाते उन्हें जनता से मधुर व्यवहार करना चाहिए। पत्रकारों से धमकी भरा लहजा अपनाना भी ग्रामीणों को नागवार गुजरा।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल खंभा लगाने और डिग्री लाल के व्यवहार की जांच की मांग की है। साथ ही, ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है। यह घटना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करती है।

विशेष संवाददाता हरि राम गुप्ता की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button